Goa murder case: गोवा में हुई चार साल के बच्चे की हत्या के बाद बुधवार को उसका शव बेंगलुरू लाया गया। शव को फिलहाल राजाजी नगर के ‘ब्रिगेड गेटवे रेजिडेंस’ में उनके पिता के घर में रखा गया है। बच्चे की मां 39 साल की सूचना सेठ, स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई लैब की सीईओ और फाउंडर है। छह जनवरी को वो अपने चार साल के बेटे के साथ गोवा गई थी।
इसके बाद आठ जनवरी को वो गोवा से बेंगलुरू के लिए टैक्सी से निकली थी। इस दौरान उसके साथ बेटा नहीं था और होटल स्टाफ को उसके कमरे में खून के धब्बे मिले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और टैक्सी ड्राइवर की मदद से उसी रात महिला को कर्नाटक के चित्रदुर्ग थाने में गिरफ्तार करवा दिया। महिला के बैग में उसके बेटे का शव रखा था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई थी, पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव उसके पिता को सौंप दिया गया। गोवा पुलिस, बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी मां सूचना सेठ को ट्रांजिड रिमांड पर अपने साथ ले आई है।
गोवा पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने होटल में पहले अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि आरोपित महिला अपने पति से अलग रहती है और दोनों के बीच तलाक के लिए केस चल रहा है। हालांकि उसने अपने बेटे की हत्या क्यों की ये अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।