Nainital: नैनीताल के जंगल की आग के धुएं से बीमार हो रहे लोग

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जंगल में लगी आग के धुएं की वजह से लोगों को सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक अस्पतालों में सांस संबंधी मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है और इनमें वरिष्ठ नागरिक और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

डॉक्टरों ने लोगों को मास्क, चेहरे और नाक को गीले कपड़े से ढकने, आंखों को ठंडे पानी से धोने और हो सके तो धुएं वाले वातावरण से बचने की सलाह दी है। नैनीताल की नैनी झील में बोटिंग के कारण जंगलों में भड़की आग आसपास के इलाकों में फैल गई। उनका कहना है कि “जंगलों की आग की वजह से जो सांस वाले मरीज होते हैं उनकी तकलीफ बढ़ जाती है। बहुत सारे सीबीओडी के मरीज हैं, अस्थमा के मरीज हैं और जो ओल्ड एज होते हैं, ओल्ड एज वालों को इसमें ज्यादा परेशानी हो रही है। इसके अलावा जो छोटे बच्चे हैं उनको भी काफी धुएं से परेशानी होती है। मेनली जो सांस वाले मरीज हैं वो हमारे पास आज कल काफी बढ़ गए हैं धुएं की वजह से।”

डॉक्टरों ने बताया कि “प्रयास तो यह करना चाहिए धुएं वाले वातावरण से थोड़ा दूर रहे और अगर बहुत आवश्यकता हो तो उसी वातावरण में जाने की तो गीले कपड़े का प्रयोग करें। नांक और चेहरे को ढके रहे। तो जिससे की थोड़ा इसका इम्पैक्ट थोड़ा कम हो सकता है लेकिन प्रयास तो आग बुझाने का होना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *