Shimla: शिमला में आर्ट फेस्टिवल का आगाज, देशभर के कलाकार दिखा रहे हुनर

Shimla:  शिमला आर्ट फेस्टिवल शुक्रवार से शिमला के बेंटनी कैंसल में शुरू हो गया। तीन दिन तक चलने वाले इस आर्ट फेस्टिवल में देश- विदेश के 400 से ज्यादा प्रतिभागी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे और अनुभवी कलाकारों से पेंटिंग की बारीकियां सीखेंगे। आर्ट फेस्टिवल में देश के 28 राज्यों सहित विदेशों से भी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

आर्ट फेस्टिवल में देश-विदेश के चित्रकारों के साथ स्थानीय कला प्रेमी और स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं, फेस्टिवल का शुभारंभ भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने किया। उन्होंने कहा कि नई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ऐसे फेस्टिवल ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए।

बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ फेस्टिवल में भाग लिया और कला के जरिए से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। फेस्टिवल में अलग-अलग प्रकार की कई कार्यशालाएं भी आयोजित की जाती है जिससे नए उभरते युवा कलाकारों को कला सीखने मे मदद मिलती है, हिस्सा लेने वाले बच्चों ने कहा कि नशे और सोशल मीडिया की लत से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कला को अपनाना चाहिए।

कलाकारों का कहना है कि “हमारे लिए तो एक जन्नत की तरह है जी। जहां पर काफी सारे सीनियर आर्टिस्ट छोटे, बड़े सभी आर्टिस्ट को मिलने का मौका मिलता है हमें और अपने अंदर की जो भी हमारी क्रिएटिविटी है उसको शो करने का उसको दिखाने का और बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है हमें इस वर्क शॉप के आर्ट फेस्ट के थ्रू।”))

छात्राओं का कहना है कि “मैंने शिमला आर्ट फेस्ट में भाग ले रहा हूं। इस चैनेल के थ्रू मेरा यही आप सभी से निवेदन है उससे भी महत्वपूर्ण सभी बच्चों से निवेदन है कि जैसे आज कल हर जगह बच्चे कभी फोन पर लगे हुए हैं कभी नशों से। आर्ट एक ऐसी चीज है जिससे हम इन सभी चीजों से दूर रह सकते हैं। ये ऐसी चीज है जिससे खुशी भी मिलती है और दिमाग भी एक सही दिशा में लगा रहता है।”

राज्य संग्रहालय अध्यक्ष हरि चौहान यक कहना है कि “यह हिमाचल राज्य संग्रहालय के द्वारा हर वर्ष अप्रैल के लास्ट सप्ताह में मनाया जाता है 2016 से ये मनाया जा रहा है लगातार और इस आर्ट फेस्टिवल को करने मेन मकसद है हमारा वो ये है कि हमारे स्थानीय जो यहां के आर्टिस्ट है वो चाहे स्कूल के बच्चे हैं, कॉलेज के बच्चे हैं, फाइन आर्ट कॉलेज के बच्चे हैं, डिग्री कॉलेज के यूनिवर्सिटी के और हिमाचल के अन्य आर्टिस्ट उनको देश के अन्य भागों में आर्टिस्ट कार्य कर रहे हैं उनके साथ काम करने का मौका मिलता है और उनके काम देखने का और उनसे कुछ सिखने का मौका मिलता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *