Ayodhya: अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होंगे सीआईएसएफ कमांडो

Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एयरपोर्ट की सुरक्षा संबंधी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। केंद्र ने अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के 150 से अधिक कमांडों को तैनात करने की मंजूरी दी है।

इस एयरपोर्ट का पूरा नाम ‘महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम’ है। ये देश का 68वां सिविल एयरपोर्ट है जिसकी सुरक्षा सीआईएसएफ का स्पेशल एविएशन ग्रुप (एएसजी) संभालेगा। अयोध्या एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले सीआईएसएफ जवान आम सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ ही आंतकवादी हमलों और बम धमाकों को रोकने और उससे निपटने में ट्रेंड होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की कमान में 150 से अधिक सीआईएसएफ कर्मियों की हथियारबंद टुकड़ी को मंजूरी दी है। 821 एकड़ भूमि पर बन रहे अयोध्या एयरपोर्ट का काम जैसे-जैसे पूरा होता जाएगा, अलग-अलग चरणों में सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

सीआईएसएफ को 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 का कंधार में अपहरण होने के बाद से सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *