BJP: पीएम मोदी ने सिखों के लिए बहुत काम किए हैं- जे.पी. नड्डा

BJP: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने विपक्ष पर अपने राजनैतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए सिख समुदाय से झूठे वादे करने का आरोप लगाया, कार्यक्रम में दिल्ली सिख समिति के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में जे. पी. नड्डा ने पीएम मोदी की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री ने समुदाय के लिए कई काम किए हैं, जे. पी.नड्डा ने कहा कि “किसी कौम के बारे में सब लोगों ने राजनीति करने की दृष्टि से बड़े-बडे़ वायदे भी किेए। बहुत बड़ी बड़ी बातें भी कही और सिख भाइयों को अपने साथ जोड़ने के हर तरीके के प्रलोभन भी देने का प्रयास हुआ। लेकिन सिख कौम के लिए अगर किसी ने सही मायने में काम किया तो वो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया।”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि “मैं भी दिल्ली में था जब सन 84 में मैंने वो घटना देखी है किस तरीके से मानवता का गला घोटा जा रहा था और किस तरीके से इंसानियत का गला घोटा जा रहा था और 1984 के दंगों पर प्रधानमंत्री जी ने एसआईटी बैठाई और ये प्रधानमंत्री जी के काल में हुआ कि सन 84 के दोषी आज जेल में हैं ये भी काम किया तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया। प्रधानमंत्री ने वीर बाल दिवस के माध्यम से हमारे देश के लिए सिख समुदाय के योगदान और शहादत के बारे में जागरूकता फैलाई है। उन्होंने निर्दोष लोगों के नाम भी आतंकवादी सूची से बाहर निकाले हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *