Chardham Yatra: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Chardham Yatra: उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीएम आशीष चौहान की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। डीएम आशीष चौहान ने कहा कि प्रशासन तीर्थयात्रियों के लिए शौचालय, पार्किंग, होटल और खाने-पीने जैसी सुविधाएं मुहैया कराएगा, उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए गाड़ियों की आवाजाही की निगरानी का भरोसा भी दिलाया।

चार धाम यात्रा पवित्र तीर्थयात्रा बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को कवर करेगी। ये यात्रा 10 मई से शुरू होगी। पौड़ी गढ़वाल के जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने बताया कि “ऑनरेबल सीएम सर की चेयरमैनशिप में जो आज चारधाम यात्रा की बैठक हुई, तो हमारा मैन फोकस इसमें है कि किस तरीके से स्टेट की प्रिपरेशन किस तरीके से दिखे भी और किसी प्रकार की इन्हें असुविधा न हो। जो भी बेटर फैसिलिटी दे सकते हैं स्पेशली हमारे दो एरिया है या तीन एरिया माने जा सकते हैं।

इसके साथ ही बताया कि इसमें कोटद्वार, लक्ष्मण झूला और नीलकंठ के आसपास का एरिया श्रीनगर है, तो तीनों ही ट्रांजिट तौर पर प्वाइंट के तौर पर यात्रा के लिए महत्तवपूर्ण हैं। तो ट्रैफिक या टॉयलेट, पार्किंग एरिया, होटल है, ओवर इटिंग का आस्पेक्ट है खाने-पीने की क्वालिटी और सारे आस्पेक्ट को हम मॉनिटर करेंगे साथ ही जो व्हीकल्स के जो है एक्सीडेंट न हो तो रोड सेफ्टी वाला पार्ट भी हमें देखना है, तो इस तरह सारे डिपार्टमेंट्स को पहले ही इंस्ट्रक्शन जा चुके हैं और ब्रदर हम लोग मोनिटर करते हुए एक-एक आस्पेक्ट को रिव्यू करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *