पुरोला में धर्मांतरण के मामले ने पकड़ा तूल, विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी

महावीर सिंह राणा

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के पुरोला प्रखंड में छिबाला गांव में कथित धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुस्साए व्यापारियों और स्थानीय ने आज पुरोला बाजार बन्द करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया है। बाजार बंद को भाजपा विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों ने भी समर्थन देते हुए प्रदर्शन किया है। धर्मान्तरण मामले में जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पूरे बाजार समेत तहसील कार्यालय में जुलूस प्रदर्शन किया गया।

वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर एनजीओ संचालक की तहरीर पर शनिवार देर सायं भाजपा और विहिप के पांच पदाधिकारियों समेत सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, एनजीओ कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद नगरवासियों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं इससे पहले छिबाला गांव में मतांतरण के आरोप पर छह व्यक्तियों के विरुद्ध पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। एनजीओ की आड़ में मतांतरण कराए जाने लेकर क्षेत्र के हिंदू संगठनों, व्यापारियों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने एनजीओ संचालक सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

 

ये था पूरा मामला

बता दें कि बीते 23 दिसंबर को देवढुंग क्षेत्र में एक संस्था के निर्माणाधीन भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा था। स्थानीय लोगों का आरोप था कि यहां बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र कर धर्मांतरण कराया जा रहा था। समारोह स्थल को एक धर्म विशेष के त्योहार के लिए सजाया गया था। समारोह की भनक लगने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग यहां पहुंचे और कार्यक्रम के बारे में पूछताछ की। समारोह को संपन्न कराने के लिए केरल से एक धर्म विशेष के कुछ प्रमुख लोग आए थे। कार्यक्रम स्थल पर धर्मांतरण का संदेह होने पर ग्रामीणों व आयोजकों में जमकर विवाद हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धर्म परिवर्तन कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने आयोजन स्थल से धर्म विशेष की किताबों सहित अन्य सामान भी बरामद किया। इस दौरान ग्रामीणों व समारोह आयोजकों में हाथापाई भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *