Gangajal Issue: कांग्रेस गंगाजल पर टैक्स की फर्जी और मनगढ़ंत जानकारी फैला रही- बीजेपी नेता

Gangajal Issue: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि कहा कि उसकी कोशिशों से केंद्र सरकार ने गंगाजल से 18 फीसदी जीएसटी वापस ले लिया।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “कांग्रेस का गंगा या गंगाजल से कोई लेना-देना नहीं है। मैं आग्रह करता हूं कि वे प्रयागराज, काशी या किसी भी स्थान पर जाएं जहां गंगा बहती है और गंगा का आशीर्वाद लें, गंगाजल और ‘प्रसाद’ लें, उन्हें ये बिना किसी टैक्स के मिलेगा। वे ऐसा क्यों कर रहे हैं लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं? हमारे पूजा स्थलों को बुरा कहना और फर्जी और मनगढ़ंत कहानियां और सूचनाएं फैलाना उनकी आदत है।”

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर पवित्र गंगा नदी के पानी पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का आरोप लगाया था। हालांकि केंद्रीय अप्रत्यक्ष टैक्स और सीमा शुल्क बोर्ड ने कांग्रेस के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि पूजा और अन्य समारोहों में इस्तेमाल होने वाले गंगाजल पर ऐसा कोई कर नहीं लगाया गया था।

Gangajal Issue:  Gangajal Issue:

मुख्तार अब्बास नकवी ने बयाँ देते हुए कहा कि “कांग्रेस के कुनबे का न तो गंगा जी से कोई मतलब है और न तो गंगाजल से मतलब है। हम तो उनको बिना मांगे सलाह देंगे प्रयागराज में या काशी में जहां पर भी गंगाजी हैं वहां पर आप जाइए। वहां पर गंगाजी के दर्शन भी कीजिए और जल भी ग्रहण कीजिए। प्रसाद भी लीजिए बिना टैक्स के मिलेगा आपको। अरे क्यों लोगों को बेवकूफ बनाते हो भइया? ये इनकी आदत हो गई है कि हमारे देश की श्रद्धा के इस तमाम केंद्रों को और व्यवस्था को बदनाम करो। फेक और फेब्रिकेशन (मनगढ़ंत) किस्से और कहानियां गढ़ो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *