Ganga Dussehra 2022 Date: गंगा दशहरा पर बन रहे हैं ये 4 महायोग, जानें स्नान और दान का शुभ मुहूर्त

Ganga Dussehra 2022 Date: गंगा दशहरा के दिन धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थीं. इसलिए इस शुभ तिथि को गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने से 10 तरह के पापों (3 कायिक, 4 वाचिक और 3 मानसिक) से मुक्ति मिलती है. इस बार गंगा दशहरा 9 जून को मनाया जाएगा और इस दिन चार शुभ संयोग भी बन रहे हैं.

हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व बताया गया है. इश बार  गंगा दशहरा पर ग्रह-नक्षत्रों से मिलकर चार शुभ योग बन रहे हैं. गुरु-चंद्रमा और मंगल का दृष्टि संबंध रहेगा. इससे गज केसरी और महालक्ष्मी योग का निर्माण होगा. वहीं, वृष राशि में सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा. इसके अलावा, सूर्य और चंद्रमा के नक्षत्रों से पूरे दिन रवि योग रहेगा. इस शुभ घड़ी में दान स्नान का महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा.

गंगा स्नान का शुभ समय

शुभ चौघड़िया- सूर्योदय से लेकर 7 बजकर 7 मिनट तक

शुभ योग- सुबह 8 बजकर 23 मिनट से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट तक

सफलता योग- सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक

पंचांग के मुताबिक़ गंगा दशहरा पर हस्त नक्षत्र 9 जून को प्रातः काल 4 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 10 जून की सुबह सूर्योदय से पहले तक रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *