5G governance: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अच्छी खासी तरक्की करने वाला कर्नाटक अब पिछड़ रहा है।
उन्होंने मध्य प्रदेश के मतदाताओं से इससे बचने का अनुरोध किया, 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि “मैं दुख से कंपेयर कर रही हूं कि अच्छा-खासा प्रोग्रेस करने वाला कर्नाटक का हाल आज देख लीजिए और उससे बचने के लिए मध्य प्रदेश के वोटर्स को हाथ जोड़ कर के यह फेक्ट्स आपके सामने रखना चाहती हूं। 2003 में मध्य प्रदेश फॉर्म होने के बाद से आज तक इसलिए मैं शुरूआत में ही बोल रही हूं कि इंडस्ट्री हो, एग्रीकल्चर हो और सोशल वेलफेयर हो। ज्यादातर मापदंड ये तीन विषय होते है कि राज्य का प्रोग्रेस कैसे हो? जनता को गरीब को और दलितों को छोड़कर अगर रास्ते पर आगे बढ़ रही है तो इससे फायदा नहीं है।
5G governance:
उन्होंने कहा कि जनता को भी इनक्लूसिव ग्रोथ में जोड़ना चाहिए और इसलिए मैं मध्य प्रदेश का उदाहरण बेमिसाल बोल रही हूं और बीमारू से बाहर आए हुए एक राज्य को बोल रही हूं।इसका श्रेय बिल्कुल भारतीय जनता पार्टी के गवर्नेंस के कारण हुआ है और गवर्नेंस के पांच सूत्र है जिसे मैं 5जी बोलती है।”