Deepawali: पिछले कुछ महीनों में शाहरुख खान ने अपनी ‘पठान’ और ‘जवान’ के जरिए जो रिकॉर्ड्स बनाए हैं, अब उन्हें तोड़ने के लिए टाइगर की एंट्री होने वाली है. बस 3 दिन और बाकी है, फिर हर तरफ सिर्फ टाइगर ही टाइगर होगा.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ दिवाली पर रिलीज हो रही है,
Deepawali: 
लेकिन पटाखों के शोर से ज्यादा इस फिल्म का शोर सुनाई देने लगा है. 4 नवंबर से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में ‘टाइगर-3’ ने जो शानदार कलेक्शन किया है,
उसे देखने के बाद ये तो तय है कि, फिल्म ओपनिंग डे पर गदर मचाने वाली है. फिल्म के सामने पहले ही दिन बेशक कुछ चुनौतियों जरूर हैं, लेकिन टाइगर की एंट्री इस बार काफी यादगार होगी.