Operation Indravati: हैती में फंसे भारतीयों को डोमिनिकन रिपब्लिक तक निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू

Operation Indravati: कैरेबियाई देश हैती में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए ऑपरेशन इंद्रावती शुरू कर दिया है, भारतीयों के एक समूह को हैती से डोमिनिकन गणराज्य पहुंचाया गया, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि वो विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा और भलाई के लिए “पूरी तरह से कमिटेड” हैं।

बचाए गए भारतीय नागरिकों ने ऑपरेशन के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और बचाए जाने के बाद खुद के भारतीय होने पर गर्व जताया, यह कदम भारत के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें उसने कहा था कि वो कैरेबियाई देश में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हैती से अपने 90 नागरिकों को निकालने पर विचार कर रहा है।

जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत ने हैती से डोमिनिकन रिपब्लिक तक अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन इंद्रावती शुरू किया है। आज 12 भारतीयों को निकाला गया है। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए मैं पूरी तरह से कमिटेड हूं। उन्होंने ऑपरेशन में सपोर्ट करने के लिए डोमिनिकन रिपब्लिक सरकार को धन्यवाद दिया।

संकटग्रस्त देश के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की कोशिश की जा रही है, इसके लिए कई ग्रुपों ने हैती के प्रमुख ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं, हैती में भारत का कोई दूतावास नहीं है। डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मौजूद भारतीय मिशन हैती की निगरानी करता है।

भारतीय नागरिकों का कहना है कि “भारतीयों का ग्रुप हैती में उतरा और मैं अपने 50 सालों में पहली बार कह सकता हूं कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है। भारत सरकार ने हमारे लिए इतना कुछ किया है जितना किसी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए नहीं किया। मेरा एक दोस्त इटली से है और वो अभी भी वहीं इंतजार कर रहा है, वो बाहर नहीं निा। मैं बहुत खुश हूंकल सका है। मैं भारत सरकार का आभारी हूं कि वो हमें वहां से निकाल रहे हैं और यहां ला रहे हैं।”

इसके साथ ही कहा कि “हमें भारतीय होने और भारतीय पासपोर्ट रखने पर बहुत गर्व है। मैं हैती में भारतीय दूतावास को उनके तुरंत ऑपरेशन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। ‘मोदी है तो मुमकिन है’ मैं इसे मेहसूस कर सकता हूं और हर कोई इसे देख सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *