Uttarakhand: उत्तराखंड के मशहूर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथियों की गिनती की तैयारियां चल रही हैं। गिनती मार्च के अंतिम सप्ताह में होगी। गिनती के लिए पूरे रिजर्व में 125 बीटों को कवर किया जाएगा। वन अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी हाथी छूट न जाए या दोबारा गिनती न हो।
अधिकारियों के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 1,200 से ज्यादा हाथी हैं। संख्या पर नजर रखना न सिर्फ उनके संरक्षण, बल्कि उनके प्राकृतिक आवास के बारे में जानकारी लेने के लिए भी जरूरी है। गिनती से हाथियों की बढ़ती आबादी के लिहाज से रिजर्व की क्षमता के बारे में आकलन किया जा सकेगा।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कहा, “पिछले कुछ सालों से पूरे टाइगर क्षेत्र में एक साथ गणना नहीं की गई है। हमारा प्रयास है कि जल्द ही हम एक प्रोटोकॉल के तहत पूरे क्षेत्र में हमारे जो हाथी हैं, यहां पर पाए जाते हैं, उनकी गणना की जाएगी।
हाथियों का जो डिस्ट्रीब्यूशन है, वो हमारे कॉर्बेट टाइगर क्षेत्र में, उसमें से लगभग 75 परसेंट एरिया में हाथी पाए जाते हैं। उन सभी एरिया में लोकल जो हमारी बीट है, उसके बीट गार्ड और जो वहां पे हमारे फॉरेस्टर्स हैं, वो सब मिल के एक टीम के रूप में एक ब्लॉक काउंट या टोटल काउंट उसको कहा जाता है, उसकी गणना की जाएगी।”
wbaltb