Jammu Kashmir: वसंत का मौसम आते ही जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के ऐतिहासिक बादामवारी पार्क में रौनक बढ़ने लगी है। बड़ी तादाद में स्थानीय लोग और पर्यटक इस पार्क का रुख कर रहे हैं। बादामवारी पार्क के एक ओर भव्य हरि पर्वत किला है तो इसके दूसरी तरफ डल झील मौजूद है। इसे बादाम पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यहां पूरी तरह से खिले हुए बादाम के पेड़ इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। इन पेड़ों और यहां के कुदरती अंदाज को निहारने के लिए लोग बस खिंचे चले आते हैं।
300 कनाल भूमि पर फैले इस पार्क में आने वाले पर्यटकों का स्वागत सफेद और गुलाबी फूलों से लदे बादाम के पेड़ करते हैं। यहां की कुदरती खूबसूरती अपनी यादों को संजोने के लिए इसे सबसे बेहतरीन जगह बनाती है। जो सैलानी वसंत के मौसम में जम्मू कश्मीर जा रहे हैं, उन्हें श्रीनगर के बादामवारी पार्क के दीदार भी जरूर करना चाहिए। गुलमर्ग और सोनमर्ग के बर्फ से ढके पहाड़ों और डल झील पर शिकारा की सवारी के अलावा जो लोग नए और अलग अहसास की तलाश कर रहे हैं, उनका ये बादामवारी पार्क बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
पर्यटकों ने कहा, “बड़ी तादाद में बादाम के पेड़ों का होना खास है, मैंने अपने जीवन में पहले इतने सारे बादाम के पेड़ नहीं देखे हैं। यहां के बारे में सुंदर बात ये है कि ये वसंत का समय है और ये सभी पेड़ खिल रहे हैं और ये वास्तव में अद्भुत है। इसलिए, बगीचे में कुछ समय बिताया और तस्वीरें खींची और फिल्में बनाईं। पेड़ों के बीच होने का मजा ले रहा था और मुझे विशेष रूप से इसके फूल पसंद हैं और वे वास्तव में नाजुक हैं। सफेद फूल थे और बहुत ही हल्की सुगंध थी।”
“यहां आने पर अलग ही अहसास हुआ ये लगा कि एक तरह से कश्मीर को कहा जाता है कि ये जन्नत है तो हमें वैसा ही लगा कि हम वहीं आ गए हैं, क्योंकि जब हमने अंदर प्रवेश किया तो वैसा ही लगा क्योंकि यहां पर पर्यावरण में शांति है। इसके फूल देखिए, हम लोग लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं लेकिन वहां ऐसे पेड़ ही नहीं है। वहां पार्क तो बहुत सारे हैं लेकिन प्रकृति और यहां पर ये बादाम के पेड़ वो कभी नहीं देखे थे।”