Purnagiri Mela: मां पूर्णागिरि मेले का विधिवत हुआ आगाज

Purnagiri Mela: हर साल लगने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेला 2024 का आगाज हो गया, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे ने पूजा-अर्चना कर विधिवत मां पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ किया, इस दौरान सपत्नीक पहुंचे आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत और उनकी धर्मपत्नी द्वारा मां पूर्णागिरी मंदिर पहुंच दर्शन व पूजा अर्चना भी की।

कुमाऊं कमिश्नर रावत ने पूर्णागिरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश व जनपद में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की। साथ मेला क्षेत्र की यात्री सुविधाओं का भी कुमाऊं कमिश्नर द्वारा जायजा लिया गया।कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पूर्णागिरी दर्शन मार्ग के ठुलीगाढ़ में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में तीन माह तक चलने वाले सुप्रसिद्ध मा पूर्णागिरि मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर आगाज किया।

दीपक रावत ने कहा कि देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करना उनका सौभाग्य है, मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से यहां बेहतर सुविधाएं विकसित कराई गई है और आगे भी विकसित कराने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा मां पूर्णागिरि मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से हर वर्ष आते हैं, उन्हें हर सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

इसके साथ ही दीपक रावत ने लोकतांत्रिक महापर्व में सभी लोगों के द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त आयुक्त कुमाऊं ने मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, पेयजल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मेला उद्दघाटन कार्यक्रम का संचालन मंदिर पुजारी भुवन पांडे द्वारा किया गया।

बता दे कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ माँ पूर्णागिरि धाम को माँ के नाभि स्थल के रूप में पूजा जाता है, देश के इक्यावन शक्ति पीठों में से एक इस धाम में हर वर्ष लाखो श्रद्धालु माँ के दरबार मे पहुँच दर्शनों को प्राप्त कर अपनी मनोकामना को पाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *