पौड़ी के संचार विहीन दुर्गम गांवों में जल्द बजेगी मोबाइल की घंटी,केंद्र से मिली मंजूरी

पौड़ी जिले के दूरस्थ और नेटवर्क विहीन क्षेत्र अब जल्द ही 4जी सेवा से जुडने जा रहे हैं। केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने 4जी सेवा देने वाले 120 मोबाईल टावर को अपनी स्वीकृति दे दी है, जिससे अब इन क्षेत्र में भी मोबाइल फोन की घंटिया बजने लगेंगी और लोगों को मोबाईल नटवर्क की कमी के कारण होने वाली समस्याओं से निजात मिल सकेगा।

दरअसल, गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोक सभा में इस मुद्दे को उठाया था। वहीं राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी भी नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में मोबाईल टावरों को स्वीकृति मिल पाये, इसके लिए प्रयास कर रहे थे। वहीं अब केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने 4जी सेवा से जुड़ने वाले तमाम क्षेत्रों को मोबाईल टावर की स्वीकृति देते हुए अपनी पहली सूचि जारी की है। इसमें पौ़ड़ी जिले के 120 मोबाईल टावरों को स्वीकृति मिली है।

उधऱ, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय का अभार जताते हुए गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी का भी आभार जताया है। विधायक राजकुमार पोरी ने बताया कि मोबाईल टावरों को दूरसंचार मंत्रालय से मिली स्वीकृति के बाद बीएसएनएल के मोबाईल टावर गांव-गांव में लगाये जायेंगे, जिससे क्षेत्रीय जनता को तो सहूलियत मिलेगी ही साथ ही ऑनलाईन पढ़ाई करने वाले छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

One thought on “पौड़ी के संचार विहीन दुर्गम गांवों में जल्द बजेगी मोबाइल की घंटी,केंद्र से मिली मंजूरी

  1. No way! Just last week I saw the same article on compacom.com website but the author was different. Are these two same thinking people or one of them is cheating? Websites should pay more attention to the uniqueness of their information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *