Haridwar: हरिद्वार में संतो के मौजूदगी में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट पार्टी की सदस्यता दिला रहे है, इस दौरान हरिद्वार से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं।
बाबा हठयोगी महाराज की अध्यक्षता में बीजेपी में शामिल होने वाले में कांग्रेस के प्रमुख नेता रहे। हरिद्वार से महंत ऋषिश्वरानंद महाराज, राजेश रस्तोगी पुरुषोत्तम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा प्रमोद खारी, दिनेश गिरी, दीपक जखमोला सहित सैकड़ो की संख्या में बीजेपी ज्वाइन की।
बीजेपी जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित भाजपा नेता शामिल रहे।