Sanjay Singh: एएपी नेता संजय सिंह अस्पताल से जल्द होंगे डिस्चार्ज

Sanjay Singh: रेगुलर चेकअप के लिए दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती एएपी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज छुट्टी दे दी जाएगी। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि संजय सिंह को लीवर से जुड़ी समस्या की वजह से मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जमानत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि संजय सिंह को रेगुलर चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है और उन्हें 24 घंटे तक वहीं रखा जाएगा। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (एएपी) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी।

वही ईडी ने कहा कि अगर संजय सिंह को जमानत दी जाती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। एएपी नेता संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने बताया कि “अब देखते है, अभी डॉक्टर राउंड पर नहीं आए हैं। जैसे ही राउंड पर आते है वैसे ही क्लीयर हो जाएगी कि कब तक वो डिस्चार्ज कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *