Ayodhya: अयोध्या में रामनवमी की तैयारियां जारी, हो रहे खास इंतजाम

Ayodhya:  अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम नवमी को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं, रामनवमी के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

मंदिर ट्रस्ट और वीएचपी कार्यकर्ता लोगों से अपने घरों के पास के मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाने की अपील कर रहे हैं ताकि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में ज्यादा भीड़ न हो और श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़ा। विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के मुताबिक इस बार का राम नवमी का उत्सव देश भर के पांच लाख से ज्यादा गांवों और मंदिरों में मनाया जाएगा।

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिस इनचार्ज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा और श्रीराम लला को अलग-अलग पकवानों का भोग लगाया जाएगा। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ऑफिस इनचार्ज का कहना है कि “मंदिर में हम पूरे नवरात्रि के दौरान रामनवमी मनाएंगे।’ इसके लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *