Bageshwar: बागेश्वर उप चुनाव को लेकर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया बड़ा दावा, तैयारियां तेज़

Bageshwar: बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हजारों मतों से विजयी होंगी और इसका अंदाजा आप कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन से लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में 8 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के नामांकन में महज 2000 से भी कम लोग पहुंचे।

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के जीतने के तीन बड़े मुख्य कारण हैं, जैसे दिवंगत मंत्री चंदन राम दास के द्वारा किए गए कार्य और उनके व्यवहार के साथ ही पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विकास के स्थापित किए गए नए आयाम पर बागेश्वर की जनता वोट करेगी।

बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम के साथ ही 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. जो बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास के लिए प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आएंगे.

Bageshwar: Bageshwar

बता दें कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 5 सितंबर को मतदान होना है, ऐसे में बीजेपी जहां इस चुनाव को जीतकर अपना दबदबा बरक़रार रखना चाहती है. तो कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस सीट को जीतकर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

Bageshwar:  जानकारी के अनुसार बागेश्वर उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, उपचुनाव के लिए यहां 172 मतदान केंद्र और 188 मतदान स्थल बनाए गए हैं. इसके साथ ही बागेश्वर में कुल 1 लाख 18 हजार 225 मतदाता है, जिनमें से 60,045 पुरुष और 58,180 महिला मतदाता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *