Patna News: पटना में चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Patna News: पटना के प्रदेश कार्यालय में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों ने अपनी जड़ों को मजबूत कर लिया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार खुद को असहाय महसूस कर रही है और अपराधियों को कई जगहों पर सरकार का संरक्षण प्राप्त है.

चिराग पासवान ने कहा कि आम बिहारियों के साथ-साथ अब पुलिस अधिकारी भी अपराधियों की गोली का शिकार हो रहे है, हमारी रक्षा करने वालों की हत्या कर दी जा रही है। चिराग ने कहा प्रदेश के गृह मंत्री इतना सब हो जाने के बाद भी चुप है, जिससे पुलिस के जवानों का मनोबल गिर रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ज्ञान की बात कर रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मी की हत्या पर चर्चा नहीं की, हमारे जवानों में अकेले लड़ने की क्षमता है, लेकिन वो चिंतित है की हमारे जाने के बाद परिवार का क्या होगा।

Patna News: Patna News

चिराग पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार जनादेश का अपमान करते हैं और बिहारियों की उम्मीद तोड़ रहे हैं. बच्चे बेहतर पढ़ाई के लिए बिहार से बाहर पलायन कर रहे है और शिक्षा रोजगार के लिए लोग बिहार से पलायन कर रहे हैं.

Patna News: उन्होंने कहा कि सुशांत मामले में आज तक नहीं पता चला की क्या हुआ है, बिहार सरकार को नहीं पता की दूसरे प्रदेशों और दूसरे देशों में कितने बिहारी है, लोग दिल्ली और बेंगलुरु भागे जाते हैं. चिराग ने कहा आधा बिहार बाढ़ से ग्रसित है और आधा बिहार सुखाड़ से, मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी एयर कंडीशन से बाहर नहीं निकलते। नीतीश कुमार खुद कहते है की जबरदस्ती हमे मुख्यमंत्री बनाया गया लेकिन फिर भी बार बार जा कर मुख्यमंत्री बन जाते है। बिहार बर्बाद हो रहा है और मुख्यमंत्री दिल्ली में जा कर राजनीति साध रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *