Madhya Pradesh: भोपाल में मतदान केंद्र के लिए रवाना की गई पोलिंग टीमें

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भोपाल में पोलिंग टीम को अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया, मतदान अधिकारी अपने अपने चुनावी उपकरण लेकर भोपाल के लाल परेड मैदान में इकट्ठा हुए।

क्षेत्रीय अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि 338 मतदान केंद्रों पर टीमें रवाना कर दी गई हैं, पोलिंग टीम के आने जाने के लिए 61 रूट बनाए गए हैं, एसडीएम राजेश शर्मा ने बताया कि मतदान खत्म होने के बाद अधिकारी सबसे पहले अपनी टीम के साथ चुनावी उपकरण का मिलान कर उसे सील कर देते हैं।

भोपाल में तीसरे चरण का चुनाव सात मई को आठ सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में होगा। रीजनल ऑफिसर ने कहा कि “भोपाल 19 लोकसभा क्षेत्र के लिए आज पोलिंग पार्टियों को आज हम रवाना कर रहे हैं सामग्री वितरण करके, हमारे यहां नरेला विधानसभा क्षेत्र में कुल 338 मतदान केंद्र हैं उनकी सामग्री हम उनको दे रहे हैं वो उनको मिलान कर रहे हैं । यहां से हमने इससे संबंधित 61 रूट्स बनाए हैं। उस हिसाब से उनको बसों में बैठाकर रवान करें।”

इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि “सबसे पहले हमको जो सुरक्षित करना है वो वैलेट यूनिट है, वीवीपैट है। इन सबके जो सीरियल नंबर है जो हमको मिले हैं उससे टेली कर रहे हैं। ऐसा तो नहीं किसी और के हों, तो उन सबसे हम टेली करके चिन्हित प्रति है उस सबको हम लोग चेक करते हैं कि एसडीआर है, उस सबको भी हम चेक करते हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *