Rajasthan: मोबाइल फोन के साथ टीचरों के स्कूल जाने पर रोक

Rajasthan: राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाने का फैसला किया है, स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि “मोबाइल अब बीमारी बन गया है, स्कूलों में कई शिक्षक शेयर बाजार और बाकी चीजों में लगे रहते हैं। इसलिए हमने फैसला किया है कि कोई भी स्कूल में मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएगा।”

हालांकि, आपात स्थिति में प्रिंसिपल का फोन खुला रहेगा, बच्चों की पढ़ाई में होने वाले नुकसान को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है। बता दे कि राजस्थान में कुल 70961 सरकारी स्कूल हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि “मोबाइल एक बीमारी सा हो गया है। विद्यालयों में कई अध्यापक चाहे वे महिला या पुरुष हों, शेयर मार्केट देखते रहते हैं, पता नहीं कौन सा चीज देखते रहते हैं, लगभग उसमें उलझे रहते हैं। तो हमने कहा कि अब कोई भी अब विद्यालय के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाएगा।”

इसके साथ ही कहा कि “यदि जाता है गलती से, तो प्रिंसिपल की निगरानी में रखेगा।केवल प्रिंसिपल का मोबाइल खुला रहेगा ताकि कोई इमरजेंसी हो जाए किसी के यहां तो प्रिंसिपल पर फोन आएगा और वो इत्ला कर देगा या बात करवा देगा। इसके कारण से जो बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा था, वो भी बचेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *