Magh Mela: प्रयागराज में चल रहे सालाना माघ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Magh Mela: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा किनारे चल रहे माघ मेले में तीर्थयात्रियों के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शुमार 54 दिनों तक चलने वाले इस मेले में सुरक्षा के नजरिये से नई तकनीक का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है।

मेले में 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये भी़ड़ पर नजर रख रहे हैं। इन कैमरों को कंट्रोल रूम से जोडा गया हैं जहां आला अफसर हर समय मौजूद रहते हैं। पुलिस ने पूरे मेले को छह सेक्टरों में बांटा है। हर सेक्टर में बडी तादात में सुरक्षाकर्मी हर आने जाने वाले पर नजर रख रहे हैं।

सीसीटीवी के जरिये जहां भी ज्यादा भीड की खबर मिलती हैं, वहां लोगों को मैनेज करने के लिए तुरंत अफसर पहुंच जाते हैं, आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर खत्म होने वाले इस सालाना मेले में इस बार करीब सात करोड लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

डीआईजी आर. राजीव नारायण मिश्रा का कहना है कि “यह हम लोग इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में हैं जिससे की पूरा साढे 700 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला ये माघ मेला क्षेत्र है। सीसीटीवी के माध्यम से इन कंट्रोल रुम में हम लोग लगातार फीड ले रहे हैं और माघ मेले के चप्पे-चप्पे पर हम लोग नजर रख रहे हैं। इस समय वर्तमान में 200 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कैमरे भी पहली बार प्रयोग किए जा रहे हैं।”

इसके साथ ही कहा कि “जितने भी महत्वपूर्ण स्थान हैं जैसे हमारे पुलों और ब्लाइंड स्पॉट सहित अन्य क्षेत्रों में, हमने वहां भी कैमरे लगाए हैं। और लगातार जो सारे पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम में राउंड द क्लॉक रहकर नजर रख रहे हैं। और कहीं भी महत्वपूर्ण बात होती है तो तत्काल उस पर प्रतिक्रिया करके उसके ऊपर काबू पाते हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *