Jammu-Kashmir: गुरेज वैली में इंडियन आर्मी ने गेम्स और स्नो आर्ट कॉम्पिटिशन का किया आयोजन

Jammu-Kashmir: ताजा बर्फबारी के बाद उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज वैली में सेना की बागतोर यूनिट ने स्थानीय बच्चों के लिए स्नो आर्ट और स्नो गेम्स कॉम्पिटिशन का आयोजन किया, बर्फ के बीच बच्चों ने कई गेम्स खेले।

अलग-अलग एज ग्रुप के बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, स्नो रेस जैसे कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया, साथ ही स्नो आर्ट कॉम्पिटिशन में भी पार्टिसिपेट किया। इंडियन आर्मी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों के युवाओं की प्रतिभा को सामने लाना और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

स्थानीय लोग इंडियन आर्मी की इस पहल का समर्थन कर रहे हैं, कार्यक्रम के आखिर में कॉम्पिटिशन में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड स्थान पाने वाले पार्टिसिपेंट्स को प्राइज भी दिए गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि “मौसम में बेहतरी आते ही इंडियन आर्मी ने एक बार फिर हाई ग्राउंड बखतूर में स्नो आर्ट का कॉम्पिटिशन करवाया। बहुत सारे खेलों का आयोजन कर दिया। जैसी कि आप जानते हैं यहां पर खो-खो, कबड्डी वगैरह इंडियन आर्मी ने करवाया। इसके लिए बहुत सारे बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। और बच्चे भी काफी खुश थे। क्योंकि बच्चे चाहते हैं कि इंडियन आर्मी जो है वो आने वाले दिनों में ऐसे खेल जारी रखे। और यहां पर ज्यादा से ज्यादा टूरिज्म को भी बढ़ावा मिले।”

इसके साथ ही लोगों का कहना है कि “जैसे ही मौसम में बेहतरी आई, यहां इंडियन आर्मी ने एक बहुत ही अच्छा इनेसेटिव उठाया। यहां पर स्नो आर्ट कॉम्पिटिशन करवाया। जिसमें बहुत सारे बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। स्नो आर्ट के साथ-साथ यहां पर कुछ गेम्स भी करवाई। यहां पर स्नो के ऊपर। तो बच्चे काफी खुश हुए। जैसे हमारे कबड्डी, खो-खो। बच्चों का यही कहना है कि आने वाले वक्त में भी यही उम्मीद के साथ बच्चे बैठे और आने वाले वक्त में ऐसे ही गेम्स का आयोजन होता रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *