Heatwave: प्रयागराज और लखनऊ में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, पारा 40 डिग्री के पार

Heatwave:  उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण लू ने लोगों की जिंदगी पर असर डाला है, पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने की वजह से लोगों को दिन के समय अपने घरों से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

लखनऊ और प्रयागराज जैसे शहरों में अस्पतालों ने लू से पीड़ित लोगों के इलाज के खास इंतजाम किए हैं। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर. पी. मिश्रा का कहना है कि “हीट वेव को लेकर जो प्रशासन के निर्देश है, उसके हिसाब से सभी तैयारियां कर ली गईं हैं। जैसे हमारे यहां कूल रूम 10 बेड का है, उसमें एसी लगा है और अन्य जो आवश्यक सामग्रियां हैं, वो भी सब उपलब्ध हैं जैसे रेक्टर थर्मामीटर है, आइस पैक है, कूल पैक है, ओआरएस के पैकेट्स हैं, सभी प्रकार के फ्लूड्स दवाइयां जो दी जाती है मरीजों को, वो सब हमारे यहां उपलब्ध हैं।”

प्रयागराज में भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग नदियों में डुबकी लगा रहे हैं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि “यहां पर 45 से 46 डिग्री टेंपरेचर है, हम लोग यहीं बगल में एग्रीकल्चर में पढ़ते हैं तो गर्मी के कारण जब रहा नहीं जाता, फ्री रहते हैं तो आ जाते हैं यहां पास थोड़ा सा, नहाने-धोने, टाइम स्पेंड करने के लिए जिससे गर्मी से थोड़ा राहत मिलेगी। दो-ढाई घंटे रहते हैं, टेंपरेचर थोड़ा कम होता है तो यहां से जाते हैं।”

लखनऊ में गर्मी से बचने के लिए लोग पानी और कोल्ड ड्रिंक के जरिए खुद को तरोताजा रखने की कोशिश कर रहे हैं, शहर में अधिकारी लोगों को लू से बचने के उपाय बता रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में तापमान में बढोतरी जारी रहेगी। लोगों को आने वाले कुछ दिनों में लू से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है, इसे देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि वह काम के लिए बाहर निकलते वक्त सभी जरूरी सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *