Lucknow: राम मंदिर का न्योता ठुकराने वाली कांग्रेस, एसपी को जनता ठुकरा देगी- डिप्टी सीएम

Lucknow: यूपी बीजेपी की तरफ से लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दावा किया कि 2024 के चुनाव में बीजेपी यूपी में 80 में से 80 लोकसभा सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में अंदरूनी कलह है जिसकी वजह से कई नेता इन दोनों पार्टियों को छोड़कर जा रहे हैं।

वहीं उन्होंने राम मंदिर का न्योता ठुकराने पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी को राम द्रोही और राष्ट्र विरोधी पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का न्योता ठुकराने वाली पार्टियों को जनता जवाब देगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी और हमारे गठबंधन के साथ मिलाकर जीत रहे हैं। सपा और कांग्रेस का जो गठबंधन है इंडी गठबंधन इसको कोई पूछने वाला नहीं है। समाजवादी पार्टी स्वयं जहां अंर्तकलह का शिकार है तो वहीं कांग्रेस भी उससे अलग नहीं है।”

इसके साथ ही कहा कि “समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसने भगवान श्रीरामलला, 500 साल के बाद अपने जन्मस्थान पर विराजमान हुए। उसके लिए एक रामद्रोही परिवार था, रामभक्तों पर गोली चलाने वाला परिवार था उसके बाद भी उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उनको निमंत्रण दिया लेकिन उस निमंत्रण को ठुकराने का काम कांग्रेस ने भी किया और समाजवादी पार्टी ने भी किया और मैं आज ये कह सकता हूं कि जिन लोगों ने भगवान श्रीरामलला के निमंत्रण को ठुकराया है। उनको रामभक्त ठुकरा देंगे, राष्ट्रभक्त ठुकरा देंगे, क्योंकि वो राम मंदिर सिर्फ मंदिर नहीं था वो राष्ट्र मंदिर भी था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *