Bihar: बिहार में विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के सहयोगी आरजेडी पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी का मतलब ‘रिश्वतखोर जंगलराज दल’ है।
बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में अररिया में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर भ्रष्ट लोगों को “संरक्षण” देने का आरोप लगाया, अररिया में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।
नड्डा ने कहा कि विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के ज्यादातर नेता, जिसमें आरजेडी भी शामिल है, या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं। जे. पी. नड्डा ने कहा कि “एक आजकल इंडी एलायंस हो गया है घमंडिया गठबंधन देखा है ना आपने। ये ऐसा कुनबा है जिसमें आधे बेल पर है आधे जेल में है। ”
उन्होंने कहा कि “जिस लालू प्रसाद यादव ने जयप्रकाश नरायण के आंदोलन से परिवारवाद, भाई भतीजावाद, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठायी थी। आज वही भ्रष्टाचार में डूबकर उन कांग्रेसियों के साथ हाथ मिलाकर खड़े हो गए जिनके खिलाफ आपने इमरजेंसी में लड़ाई लड़ी थी। क्या आपका समय आ गया, क्या स्थिति आ गयी। ये राष्ट्रीय जनता दल क्या है, यह रिश्वतखोर, जंगलराज, दलदल है। जय भारत, जय बिहार।”