New Delhi: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने कथित तौर पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारियों के रूप में भर्ती किया है। यह बयान दिल्ली में कई सरकारी विभागों में विशेषज्ञों के रूप में काम कर रहे 400 से ज्यादा लोगों की सेवाओं को उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना के निर्देश पर सेवा विभाग के खत्म किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है।
जिन लोगों ने अपनी नौकरी खो दी, उन्हें कथित तौर पर आम आदमी पार्टी सरकार ने गैर-पारदर्शी तरीके से और अधिकारियों से अनिवार्य मंजूरी के बिना नियुक्त किया था। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “दिल्ली के हजारों युवाओं के साथ इन्होंने धोखा किया है। आम आदमी पार्टी ने अगर आपको वहां नौकरियां लगानी थी तो आप अनुमति लेते।
इसके साथ ही कहा कि जो योग्य लोग हैं वो भी आवेदन करते, लेकिन अपने ही कार्यकर्ताओं को लगाना, अपने ही चम्मचों को लगाना, यह आम आदमी पार्टी की चोरी पहले भी पकड़ी गई और आगे भी पकड़ी जाएगी।”