Election: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हार के डर से एक लोकसभा सीट से दूसरी सीट पर भाग रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के अंदर कुछ समस्याएं हो सकती हैं जो प्रियंका गांधी को अमेठी से टिकट नहीं मिलने से खुलकर सामने आ गई।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी बहन को न्याय नहीं दिला सके क्योंकि एक तरफ रॉबर्ट वाड्रा ने भी टिकट मांगा था और दूसरी तरफ कांग्रेस की मांग प्रियंका गांधी के लिए भी थी, लेकिन उनकी सूची में बहन का नाम कहीं भी नहीं है।
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री कुछ समय पहले तक राहुल गांधी जी कहते थे डरो मत ,डरो मत , डरो मत । अब डर-डरकर कभी अमेठी से वायनाड । कभी वायनाड से रायबरेली ये दिखाता है कि हार का डर कहां- कहां लेकर जा रहा है और डर तो इतना की एक साथ दोनों ही ना हार जाए तो एक ही सीट से लड़ रहे है । लेकिन दूसरा मुझे कहना है न्याय नहीं दिला पाए अपनी बहन को भी क्योंकि एक तरफ रॉबर्ट वाड्रा जी भी टिकट मांगते थे। दूसरी तरफ कांग्रेस की मांग प्रियंका जी के लिए भी थी लेकिन उनकी लिस्ट में कहीं बहन का नाम नहीं आया है। ये अपने आप में दिखाता है की कहीं ना कहीं, कुछ ना कुछ कांग्रेस पार्टी में चल रहा है और अब देश के सामने खुलकर बात आ गई हैं।”