Jammu-Kashmir: सर्दियों में श्रीनगर के मौसम का लुत्फ लेने दुनिया भर से आ रहे सैलानी

Jammu-Kashmir: बदलते मौसम और मौसम के रंगों का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दराज से हजारों सैलानी ‘भारत के स्विट्जरलैंड’, कश्मीर आ रहे हैं। श्रीनगर का मुगल गार्डन सर्दियों के दौरान इतना खूबसूरत लगता है कि मानो फिजां में लाल और पीला रंग घुल गया हो।

सर्दियों में इस नजारे का दीदार करने दुनिया भर से लोग यहां खीचे चले आते हैं। इसी दौरान कश्मीर में हरुद मनाया जाता है, जिसे गोल्डन सीज़न के तौर पर भी जाना जाता है। इस दौरान यहां सैलानियों, फिल्म निर्माताओं और थिएटर ग्रुप को भी आमंत्रित किया जाता है।

श्रीनगर में सैलानियों के मुताबिक चिनार के पेड़ों के नीचे बैठ उसके पत्तों को गिरते देखना अनोखा सकून देता है, कश्मीर में शरद ऋतु का मौसम सितंबर और नवंबर के बीच रहता है।

सैलानियों का कहना है कि “यहां पर रंग काफी अच्छे हैं, पत्ते गिरे हुए हैं, पत्तों का कलर बहुत अच्छा आया हुआ है। सारी जगह पर जहां पर हम गए हैं वहां पर अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। हम बहुत मजा ले रहे हैं, मौसम भी बहुत अच्छा है। ये ऑटम का सीजन बहुत अच्छा है, यहां बहुत मजा आ रहा है। ये मौसम देख कर मन खुश हो जाता है।”

इसके साथ ही कहा कि “यहां का मौसम बहुत ही अच्छा है, गुलाबी वातावरण है। यहां का वातावरण तो एकदम लाजवाब है। यहां की बर्फ है, यहां का वातावरण हमें बहुत अच्छा लगा। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ये फॉल सीजन हैं और ये पेड़ों का रंग बदल जाता है ये मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। कश्मीर आने के बाद मेरा मूड भी बहुत जन्नत जैसा लगता है।”

सैलानियों का कहना है कि “यहां का जो मौसम है वो बहुत ही सुंदर है। कश्मीर में पहली बार आया हूं। मैं यहां पर फ्लॉवर वैली को बर्फ के मौसम में ही देखना चाहता था। इसलिए हम सब लोग यहां पर आए हैं। पेड़-पौधे भी बहुत अच्छे हैं। हमें यहां पर अलग-अलग फूल देखने को मिले हैं और बर्फबारी भी हमने पहली बार इतनी देखी है सोनमर्ग और गुलमर्ग में, ये मौसम है वो बहुत बढ़िया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *