UP News: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह ने गोंडा में पर्चा भरने से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान करण भूषण सिंह के साथ उनके पिता बृज भूषण शरण सिंह भी मौजूद थे, उन्होंने कहा कि कैसरगंज से कभी चुनौती नहीं थाी।
कैसरगंज में लोकसभा सीट पर पांचवें राउंड में 20 मई को मतदान होना है। बृज भूषण शरण सिंह, सांसद “हमको तो नहीं लगता है कि चुनौती है। कैसरगंज कभी चुनौती थी ही नहीं। चलिए विपक्ष है और लड़ेगा, लेकिन कैसरगंज में चुनौती नहीं है।