Tractor rally: चंडीगढ़ में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली

Tractor rally:  किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर रैली निकाली, ट्रैक्टर रैली संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनैतिक) और भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के ऐलान पर निकाली गई।

किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत कई मांगों के लिए दिल्ली चलो मार्च के लिए अड़े हुए हैं, सुरक्षाबलों के रोके जाने के बाद से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और ट्रकों के साथ हरियाणा-पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बैठे हैं।

किसान नेताओ का कहना है कि “ये ट्रैक्टर रैली सरकार के खिलाफ हमारे गुस्से को दिखाती है। 2020 के बाद से हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है। डब्ल्यूटीओ का विरोध करने के लिए एक कॉल किया था एसकेएम कि ट्रैक्टर रोड पर लाना है, मोदी जी को दिखाना है, अगर जरूरत पड़ी तो हम लोग हरियाणा में भी एंट्री करेंगे, दिल्ली में भी घुसेंगे। हमें ये दिखाना है उनको कि हम कोई उग्रवादी नहीं हैं, आतंकवादी नहीं हैं, जो हमें बीजेपी बनना चाहती है। हम किसान हैं जो अनाज उगाते हैं।”

इसके साथ ही कहा कि “ना एमएसपी पर गारंटी मिली, ना कर्जा माफ हुआ, बहुत सारी किसानों की मांगें हैं, हमारे निहत्थे किसानों पर जो गोलियां चलाई गईं, उसके सिलसिले में आज सिर्फ मोदी जी को ट्रेलर दिखाने के लिए कि किसान कभी भी दिल्ली आ सकता है, ट्रैक्टर तैयार हैं रोड के ऊपर ये सिर्फ छोटा सा ट्रेलर है आज।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *