PM Modi: पीएम मोदी ने तेलंगाना में 6,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद से करीब 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 6,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। परियोजनाएं सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।

पीएम मोदी ने हैदराबाद में सिविल एविएशन रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (सीएआरओ) केंद्र का उद्घाटन किया, इसके बनने से सिविल एविएशन के क्षेत्र में रिसर्च और विकास को गति मिलेगी। इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्थापित किया गया। इसे 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया गया है।

पीएम मोदी ने तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, उन्होंने एनएच-65 के 29 किलोमीटर लंबे पुणे-हैदराबाद पैच को छह लेन बनाने की आधारशिला भी रखी, यह परियोजना तेलंगाना के खास औद्योगिक केंद्रों जैसे पाटनचेरु के पास पशमिलारम औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी देगी।

पीएम ने छह नए स्टेशनों के साथ-साथ सनथनगर-मौला अली रेल लाइन के डबलिंग और इलेक्ट्रिफिकेशन परियोजना का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने घाटकेसर-लिंगमपल्ली से मौला अली-सनथनगर एमएमटीएस (मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस) ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।

पीएम ने इंडियन ऑयल पारादीप-हैदराबाद प्रोडक्ट पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। 4.5 एमएमटीपीए की क्षमता वाली 1,212 किलोमीटर लंबी प्रोडक्ट पाइपलाइन ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होकर गुजरती है। पाइपलाइन पारादीप रिफाइनरी से विशाखापत्तनम, अचुतापुरम और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और हैदराबाद के पास तेलंगाना के मलकापुर के डिलीवरी स्टेशनों तक पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को सुरक्षित और किफायत से पहुंचाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *