Mumbai Air: बीएमसी ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए मोबाइल ऐप किया लॉन्च

Mumbai Air:  बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी ने वायु प्रदूषण से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराने के लिए मंगलवार को एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया। ‘मुंबई एयर’ नाम के इस ऐप को बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश पर लॉन्च किया गया है। हाई कोर्ट ने मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण और इससे निपटने की कोशिशों से जुड़ी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान ये निर्देश दिया था।

बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, मुंबई में वायु प्रदूषण कम करने और अच्छी वायु गुणवत्ता के लिए कई कदम उठाए गए हैं। ऐप उसमें से एक है, जिसे अब लॉन्च किया गया है। फिलहाल ‘मुंबई एयर’ ऐप केवल एंड्रॉइड फोन पर उपलब्ध है। आईओएस यूजर्स भी इसे जल्द ही डाउनलोड कर सकेंगे।

पर्यावरण डीएमसी की तरफ से कहा गया कि “बीएमसी में जितने भी काम चलते हैं, उसके कंप्लेन के लिए माई बीएमसी ऐप ऑलरेडी लॉन्च है। उसके ऊपर लोग कंप्लेन करते हैं। उसमें भी पॉल्युशन रिलेटेड, एयर पॉल्युशन रिलेटेड कंप्लेन का, आप कंप्लेन कर सकते थे। अभी लेकिन हाई कोर्ट ने कहा कि डेडिकेटेड एक ऐप निकालो। ‘मुंबई एयर’ करके एक ऐप लॉन्च हुआ है। इसमें एयर पॉल्युशन रिलेटेड जितनी भी शिकायतें हैं, उसके ऊपर डाल सकते हैं। उसको आप फोटो भी क्लिक कर सकते हो तो आपका लोकेशन ऑटोमेटिक आ जाएगा। नहीं तो आपको वहां पर एड्रेस टाइप करना है और उस पर क्या कार्रवाई हुई फोटो के साथ या कुछ डिटेल में आप अपने ऐप में पढ़ सकते हैं।”

इसके साथ ही कहा गया कि “हम लोग यानी इंसान जो भी पॉल्युशन क्रिएट करते हैं, जैसे गाड़ी चलाने के बाद में आएगा, कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में आएगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से आएगा और बाकी की जो वजह है वो कम करने के लिए हम लोग अभी डीप क्लिन ड्राइव ले चुके हैं। इसके अंदर जो रिसस्पेंशन ऑफ डस्ट है, वो किस तरह से कलेक्ट किया जाए, उसके लिए कोशिश हो रही है। उसके लिए हर एक वार्ड में प्रोग्राम लिया जाता है, हर शनिवार को, रेग्युलर जो एसडीएम की क्लीनिंग एक्टिविटी है वो तो चालू रहती ही है, उसके ऊपर एक डीप क्लीनिंग ड्राइव लिया, ताकि जो भी सोर्स रहे, वो सोर्स को मिटाने के लिए।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *