Gurgaon: दिल्ली मैराथन में लगभग 25,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद

Gurgaon:  दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में कई खेलों के दिग्गज खिलाड़ियों ने लोगों को दिल्ली मैराथन को लेकर जागरूक किया। मैराथन के प्रमोशन के लिए आयोजित कार्यक्रम में नंबर एक रैंक वाले भारतीय पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल, पूर्व नंबर एक भारतीय महिला स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा, मैराथन धावक टी. गोपी और भारतीय क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा शामिल रहे।

दिल्ली मैराथन 25 फरवरी की सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी और यहीं पर खत्म होगी, रेस डायरेक्टर का कहना है कि “इस मैराथन में 25,000 लोग हिस्सा ले रहे हैं। एएसआईसीएस की भागीदारी में नई दिल्ली मैराथन 25 फरवरी को हो रही है। ये 42 किलोमीटर की राष्ट्रीय मैराथन होगी, जहां टॉप एथलीट पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए दौड़ेंगे।”

बता दें कि 42 किलोमीटर की फुल मैराथन के अलावा दूसरी कैटेगरियों में हाफ मैराथन भी शामिल होगी, आयोजकों को दौड़ में लगभग 25,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

स्क्वैश खिलाडियों का कहना है कि “मुझे लगता है कि अपोलो टायर्स की तरफ से छह मैराथनों को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित करना एक बड़ी पहल है। ये शहर में खेल संस्कृति को काफी बढ़ावा देता है। मैं सभी दिल्लीवासियों से आग्रह करूंगा कि वो इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचकर, आयोजन का समर्थन करें और इसे पूरा करने के बाद खुद पर गर्व महसूस करें। इसे पूरा करने में सक्षम होने से आपको बहुत संतोष महसूस होगा, क्योंकि ये बहुत कठिन है। इसलिए मैं इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे उम्मीद है कि इससे खेलों में बड़ी संख्या में भागीदारी होगी और साथ ही विश्व मंच पर भी भारत को पहचान मिलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *