Mumbai: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नए शौचालयों से कई नल और बाथरूम फिटिंग चोरी

Mumbai: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नए बने शौचालयों में लगे नल और बाथरूम फिटिंग चोरी होने का मामला सामने आया है, इनकी कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है।

देर रात पहली बार चोरी का पता चला, चोरों ने तीन दिन में टर्मिनस में कई जगहों पर चोरी की। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे अधिकारी इस क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट भी कर रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक रेलवे टर्मिनल पर अत्याधुनिक सुविधाएं बनाए रखने के लिए लोगों का सपोर्ट जरूरी है। मध्य रेलवे पीआरओ का कहना है कि “संडे को भी कुछ जगह पर चोरी हुई। शनिवार को जहां चोरी हुई थी, वहां थोड़ा प्रतिबंध बढ़ा दिया गया था, तो संडे को कहीं और चोरी हुई। और फिर सेम चीज मंडे को भी दोहराई गई है। इसमें लगभग हम जो बोल सकते हैं एक लाख 20-22 हजार के आसपास का सामान चोरी हुआ है। जिसमें छोटी-छोटी चीजें थीं।”

इसके सकथ ही कहा कि “इसमें दो चीजें की जा रहीं हैं। एक तो हम लोगों ने इसके लिए अभी आरपीएफ के द्वारा एक एफआईआर भी रजिस्टर कराया गया है। और साथ ही साथ में उसमें एक और चीज हम लोग कर रहे हैं, ये हम सभी लोगों से आव्हान कर रहे हैं, जब भी आप टॉयलेट का या किसी चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं, अगर आपको ऐसा कोई व्यक्ति दिखाई दे या आपके नोटिस में ऐसा कुछ आए तो कृपया ये नजदीकी रेलवे का जो भी कर्मचारी आपको दिखता है, उसको बताएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *