Mahakumbh 2025: महाकुंभ ने जहां दुनियाभर के लोगों को प्रयागराज की ओर आकर्षित किया, वहीं इसका फायदा प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों, खासकर अयोध्या को भी मिला।महाकुंभ के दौरान अयोध्या के राम मंदिर को 27 करोड़ रुपये का दान मिला।
राम मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पिछले दो महीने में मंदिर को करीब 27 करोड़ रुपये का दान मिला है, जिसमें विदेशी पर्यटकों का भी लाखों रुपये का दान शामिल है। ट्रस्ट ने भीड़ को देखते हुए दान पेटियों की संख्या छह से बढ़ाकर 34 कर दी थी। 2023-24 में राम मंदिर ट्रस्ट को 376 करोड़ की कमाई हुई थी।
जनवरी में छह लाख और फरवरी में विदेशी श्रद्धालुओं ने 51 लाख रुपये की धनराशि राम मंदिर को समर्पित की। अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 तक राम मंदिर को 10.43 करोड़ रुपये का विदेशी दान मिला है। दान देने वालों में अमेरिका, इंग्लैंड, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया आदि देशों के श्रद्धालु शामिल हैं।
s9md6y
n13i4j
tm6bmd