Pakistan: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान हुआ शुरू

Pakistan: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया और माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है क्योंकि इसे सेना का समर्थन मिला हुआ है, मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

देशभर के कुल 12,85,85,760 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे, मतदान के लिए पाकिस्तान में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मतदान पूरा होने के तुरंत बाद वोटों की गिनती की जाएगी।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने के की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है।

खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट ‘बल्ला’ से वंचित करने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है, आम चुनाव के लिए लगभग छह लाख 50 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *