Airshow: सिंगापुर एयरशो में भारतीय वायुसेना के सारंग हेलीकॉप्टर ने दिखाया दमखम

Airshow:  भारतीय वायु सेना की सारंग हेलीकॉप्टर एरोबेटिक्स टीम ने सिंगापुर एयर शो में शानदार प्रदर्शन किया, आयोजकों के मुताबिक पांच दिन का सिंगापुर एयर शो 20-25 फरवरी तक चांगी प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 50 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों की एक हजार से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम के 71 वायुसैनिक पांच हल्के ‘ध्रुव’ हेलीकॉप्टरों (एएलएच) के साथ मेगा इवेंट में शामिल हुए। टीम 12 फरवरी को सिंगापुर पहुंची और एयर शो में मंगलवार और बुधवार को दो शो किए। इसका पहला अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन 2004 में एशियन एयरोस्पेस एयर शो के लिए भी हुआ था।

डिस्प्ले फ्लाइंग के अलावा ये यूनिट कई रेस्क्यू ऑपरेशन्स के लिए भी काम करती है। ये टीम 2013 की बाढ़ के दौरान उत्तराखंड में एचएडीआर मिशनों में सबसे आगे थी, जिसमें यूनिट हेलीकॉप्टरों ने करीब एक हजार लोगों को बचाया था और खराब मौसम और खतरनाक इलाके में 10 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर 12 टन राहत सामग्री पहुंचाई थी।

सारंग के अलावा, एयर शो में इंडोनेशियाई वायु सेना की ज्यूपिटर एरोबेटिक टीम, कोरिया गणराज्य वायु सेना के ब्लैक ईगल्स और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना के कॉर्कस्क्रू से विदेशी उड़ान टीमें भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *