Haryana: आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। इस दौरान विदेशी हथियार, लगभग 300 कारतूस, पांच करोड़ रुपये नकद और 100 से ज्यादा शराब की बोतलें बरामद की गई।
केंद्रीय एजेंसी ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत पूर्व विधायक और सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के खिलाफ छापेमारी शुरू की थी। दिलबाग सिंह और उसके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों से लगभग पांच करोड़ रुपये नकद, कथित “अवैध” विदेशी हथियार, लगभग 300 कारतूस, 100 से ज्यादा शराब की बोतलें, चार से पांच किलोग्राम सोना समेत भारत और विदेशों में संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि कुछ ठिकानों पर छापेमारी अभी भी जारी है, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई छापेमारी के दौरान यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों राजनेताओं और संबंधित संस्थाओं के लगभग 20 ठिकानों को कवर किया गया था। दिलबाग सिंह यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के पूर्व विधायक हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हरियाणा पुलिस की तरफ से दर्ज की गई कई एफआईआर से जुड़ा है, जो लीज की समय सीमा खत्म होने और अदालत के आदेश के बाद भी यमुनानगर और आसपास के जिलों में पहले हुए बोल्डर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के तहत दर्ज की गई थीं। केंद्रीय एजेंसी ‘ई-रावण’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है। ‘ई-रावण’ एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे हरियाणा सरकार की तरफ से 2020 में रॉयल्टी और टैक्स कलेक्शन को सरल बनाने समेत खनन क्षेत्रों में टैक्स चोरी को रोकने के लिए लाया गया था।