फिल्ममेकर शिव कुमार खुराना का निधन, 83 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

नमिता बिष्ट

शिव कुमार खुराना का 83 साल की उम्र में निधन

सिनेमा जगत को एक और बड़ा झटका लगा है। 70-80 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में बनाने वाले मशहूर फिल्ममेकर शिव कुमार खुराना का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे और उम्र संबंधी समस्याओं से परेशान थे। शिव कुमार खुराना मुंबई के ब्रह्मकुमारी ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती थे और वहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली।

कई एक्टर्स को दिया मौका

फिल्ममेकर शिव कुमार खुराना ने अपनी फिल्मों के जरिए विनोद खन्ना, संजीव कुमार से लेकर विनोद मेहरा, जॉय मुखर्जी, फिरोज खान और अशोक कुमार तक को मौका दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 1994 में फिल्म ‘करण’ से विंदू दारा सिंह को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया था।

शिव ने ही विनोद खन्ना को बनाया था हीरो

बता दें कि शिव कुमार ऐसे पहले फिल्ममेकर थे, जिन्होंने विनोद खन्ना को सबसे पहली बार बतौर एक्टर काम दिया था। विनोद खन्ना ने विलेन के रूप में फिल्मों में शुरुआत की थी। लेकिन शिव कुमार खुराना ने विनोद खन्ना को पहला हीरो का रोल दिया था। यह फिल्म थी ‘हम तुम और वो’।

कई फिल्मों को किया डायरेक्ट

शिव कुमार खुराना ने करीब 35 साल तक बॉलीवुड में काम किया। उन्होंने कई हिट और यादगार फिल्में डायरेक्ट कीं।  जिनमें ‘फर्स्ट लव लेटर’, ‘बदनाम’, ‘बदनसीब’, ‘मिट्टी और सोना’, ‘जालसाज’, ‘बेगुनाह’  ‘बे आबरू’, ‘सोने की जंजीर’ और ‘इंतकाम की आग’ जैसी फिल्में शामिल हैं। सिर्फ बतौर डायरेक्ट ही नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी उन्होंने काम किया था और ‘दगाबाज’, ‘हम तुम और वह’, ‘अंग से अंग लगाए’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर

शिव कुमार खुराना के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। उनके निधन की खबर के बाद फिल्मी गलियारों में दुख की लहर छा गई और फिल्म सेलिब्रिटीज और उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *