Politics: सीएम केजरीवाल की जमानत से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं- बांसुरी स्वराज

Politics: नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पूरी तरह से अदालतों के अधिकारों के अंदर आती है और बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेशी के बाद 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में भेज दिया गया है।

बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज का कहना है कि “बहुत विन्रमता से आम आदमी पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं से कहूंगीं कि आप जो कर रहे हैं इससे आप जनता का भी उनको भी असुविधा कर रहे हैं और लोगों का समय जाया कर रहे हैं। देखिए ये जो बेल का फैसला है केवल और केवल कचहरी के अधिकार के क्षेत्र में हैं। आम आदमी पार्टी के लिए लीडर माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने 100 करोड़ रुपये के किकबैक लिए हैं वो सारा का सारा पैसा आम आदमी पार्टी की गतिविधियों के इस्तेमाल हुआ है ये बात इस देश की विभिन्न कचहरियों ने अपने न्यायिक आदेशों में पाया है।

उन्होंने यह कहा है कि जांच एजेंसियों ने प्रथम दृष्टया सबूत स्थापित किए हैं। जो हुआ इन परिस्थितियां का निर्माण स्वयं आदरणीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने करा उन्होंने नौ समन का निरादर करके ईडी को विवश कर दिया कि वो उनको हिरासत में लेकर जांच के लिए लेकर जाए। इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *