Election: महिलाओं का इस तरह से अपमान नहीं किया जाना चाहिए- कंगना रनौत

Election: अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणियां उनके गृह नगर मंडी के लोगों को पसंद नहीं आईं, जहां से वे बीजेपी उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, कंगना रनौत दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मिलने जा रही थीं।

अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें जे.पी. नड्डा ने बैठक के लिए बुलाया है, उन्होंने कहा कि पार्टी के तय किए गए रास्ते पर चलेंगी और पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करेंगी। इसके साथ ही कहा कि “देखिए मुझे नड्डा जी ने बुलाया है, वो मुझसे मीटिंग करेंगे और आप इसकी भी आप गरिमा रखिए कि मैं जो हूं वो पार्टी से आगे या पीछे भी नहीं चल सकती हूं। मुझे उनके साथ चलना पड़ेगा। उनके इंस्ट्रक्शन के साथ चलना पड़ेगा। मुझे वो जाकर बताएंगे आपको पता है ये घटना पिछली रात को मुझे टिकट मिला अगली रात ये घटना हो गई तो आज मैं नड्डा जी से मिलने जा रहीं हूं।”

उन्होंने कहा कि “मैं एक अभिनेत्री हूं और अभिनेत्री होने के कारण या जो भी किसी भी महिला का कोई भी चाहे उनका व्यवसाय हो कोई भी उनका काम हो पेशा हो हर महिला, चाहे वो टीचर हो, चाहे वो एक्ट्रेस हो, चाहे वो जर्नलिस्ट हो, चाहे वो राजनेता हो वो चाहे सेक्स वर्कर हो किसी भी तरीके की महिलाएं हैं डिग्निटी डिजर्व करतीं हैं। और किसी भी महिला को अपमानित करना गलता है। खासकर सबसे ज्यादा दुख हुआ है वो जो मंडी जिसे छोटा काशी कहा जाता है पूरे विश्व में छोटा काशी के नाम से प्रसिद्ध है। जहां पर ऋषि पराशर से लेकर ऋषि मार्कंडेय जी ने तपस्या की है उसके बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी तो हम सब मंडीवासी जो हैं वो बहुत ही कष्ट हमें हुआ है इस चीज को लेकर।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *