दिन के अनुसार लगाएं माथे पर तिलक, मिलेगा लाभ

1. सोमवार

सोमवार का दिन शिव जी का दिन माना जाता है. इस दिन के स्‍वामी ग्रह चंद्रमा हैं इसलिए इस दिन सफेद चंदन, विभूति या फिर भस्म का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्‍न होते हैं और महादेव की कृपा बनी रहती है.

2. मंगलवार

मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा की जाती है और इस दिन का स्वामी ग्रह मंगल है. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाने की परंपरा है.ऐसा करने से जीवन में सभी संकट दूर होते हैं और मनोकामना पूर्ण होती है.

3. बुधवार

बुधवार का दिन गणेश जी का दिन होता है. इस दिन के ग्रह स्वामी बुध हैं. इस दिन सूखे सिंदूर का तिलक किया जाता है. ऐसा करने से जातकों की कार्य क्षमता बढती है. माना जाता है कि इससे गणेश का अशीर्वाद मिलता है और कार्य क्षेत्र में उन्नति-प्रगति मिलती है.

 4. गुरुवार

गुरुवार को भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है. इस दिन के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. इस दिन सफेद चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर तिलक लगाया जाता है. मान्‍यता है कि इससे धन संबंधी समस्‍या दूर होती है.

5. शुक्रवार

शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन के ग्रह स्वामी शुक्र हैं. इस दिन लाल चंदन का तिलक लगाया जाता है. इससे घर में सुख सुविधाओं का वास होता है. इस दिन सिंदूर का भी तिलक लगाने से लक्ष्‍मी जी की कृपा बरसती है.

6. शनिवार

शनिवार भैरव, शनि और यमराज का दिन है. इस दिन के ग्रह स्वामी शनि हैं. इस दिन विभूती, भस्म या लाल चंदन लगाने से भैरव प्रसन्न होते हैं और जीवन लाभ मिलता है.

7. रविवार

रविवार सूर्यदेव को समर्पित है. इस दिन के ग्रह स्वामी सूर्य हैं, जो ग्रहों के राजा भी हैं. इस दिन लाल चंदन या रोली का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से मान-सम्मान बढ़ता है और डर खत्‍म होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *