RCP Singh: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने थमा बीजेपी का दामन, नीतीश कुमार पर कसा तंज

RCP Singh: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह आज भाजपा में शामिल हो गए हैं, पार्टी जॉइन करते हुए आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. आज दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में आरसीपी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया और कहा कि नीतीश बाबू पीएम थे और पीएम ही रहेंगे,

आरसीपी सिंह भाजपा में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है, इस दौरान उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकाली. इससे पहले उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा देकर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला था. इसके बाद आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में उन्हें भाजपा पार्टी में शामिल कराया. उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे. पार्टी जॉइन करने के बाद आरसीपी सिंह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सब नीतीश कुमार को पीएम कहते हैं और वो खुद भी उन्हें पीएम मानते हैं लेकिन वो पीएम थे सिर्फ पीएम ही रहेंगे, यहां पीएम का मतलब पलटी मार बताया . इसके साथ ही सवाल पूछते हुए कहा कि उन्होंने ना जाने कितनी बार विश्वासघात किया है.

RCP Singh: RCP Singh:

नीतीश कुमार पर बयान: 

आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के करीबी रहे थे लेकिन पिछले साल उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही वह नीतीश कुमार के खिलाफ हो गये हैं. इसके साथ ही आज उन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार को ‘पलटी मार’ बताते हुए बड़ा हमला बोला. आरसीपी सिंह ने कहा कि- नीतीश कुमार केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले बोलते थे कि देश में कोई काम नहीं हो रहा है और इस बात पर कई बार उनको आईना दिखाने की कोशिश की गई थी. लेकिन आज भारत दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और बिहार वहीं का वहीं है. अगर देश में कोई कम नहीं हो रहा था तो देश इतना आगे कैसे बढ़ गया.

RCP Singh:  इतना ही आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कहते थे कि क्राइम और करप्शन से उन्हें नफरत है, लेकिन आज उन्हें सी यानी चेयर से बहुत मोहब्बत है और आजकल वह केवल कुर्सी के लिए ही गेम खेल रहे हैं. बता दें कि आरसीपी सिंह बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं और वह उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस रहे थे. आरसीपी सिंह एक समय केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निजी सचिव भी रह चुके हैं और इस दौरान ही वह नीतीश कुमार के संपर्क में आए थे. माना जाता है कि दोनों की काफी गहरी दोस्ती हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *