Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से रिहाई, गिरफ्तारी को ठहराया अवैध

Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी है, सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध ठहराते हुए तत्काल रिहा करने के आदेश जारी कर दिए हैं. चीफ जस्टिस ने आदेश दिए हैं कि इमरान खान को तुरंत रिहा किया जाए. हालांकि आज की रात उन्हें पुलिस लाइंस गेस्ट हाउस में कटेगी पड़ेगी.

पाकिस्तान में बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद पुरे पाकिस्तान में हिंसा भड़क गयी थी और इस्लामाबाद के सरकारी दफ्तरों में तोड़ फोड़ करना भी शुरू कर दिया था. आज सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए तुरंत रिहा करने का आदेश दिए हैं और उन्हें कल इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट में पेशी के दौरान बताया कि गिरफ़्तारी के बाद उनके साथ क्या सुलूक किया गया.

Imran Khan News: Imran Khan News:

इमरान खान ने चीफ जस्टिस को बताया कि मुझे का कोर्ट रूम से अगवा किया गया, उस समय जब मैने वारंट मांगा तो मुझे वारंट नहीं दिखाया गया. उन्होंने कहा कि मेरे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया. इसके साथ ही कहा कि उन्हें लाठियों से मारा-पीटा गया और उन्होंने कोर्ट से घर जाने की गुहार भी लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिस तरह से इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया गया, वो बिलकुल गलत था और ऐसी गिरफ्तारी से गलत संदेश जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने पाक रेंजर्स की आलोचना करते हुए कहा था कि कोर्ट परिसर के अंदर बिना इजाजत के 100 से ज्यादा रेंजर्स कैसे पहुंच गये.

इससे पहले चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने इमरान खान को अदालत से गिरफ्तार करने पर सवाल उठाया और इमरान खान को एक घंटे के भीतर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिए थे. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने इमरान खान की रिहाई का आदेश जारी कर दिया. अब उन्हें कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट के सामने पेश किया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इमरान खान की ऐसी गिरफ्तारी के बाद अदालत में कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर सकेगा, यह एक खतरनाक कदम था जिसे रोकना जरुरी है.

Imran Khan News: बता दें कि इमरान खान की रिहाई से पहले पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा की आग भड़की हुई थी और पुरे देश में गृह युद्ध जैसे हालात बन गये थे. इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गयी थी. इमरान समर्थकों ने कराची, पेशावर, लाहौर और इस्लामाबाद में खूब हंगामा हुआ था, सेना की कई गाड़ियों को पीटीआई कार्यकर्ताओं ने आग के हवाले कर दिया, कोर्ट के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा ही गयी थी. समर्थक सबकुछ तबाह करने पर आमादा हो गये थे. इतना ही नहीं इमरान समर्थकों ने सड़कों पर टायर जलाकर, रास्ते ब्लॉक कर दिए और जमकर उत्पात मचाया.

इस्लामाबाद की बात करें तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने और रेडियो स्टेशन को आग के हवाले कर लिया था साथ ही गाड़ियों को फूंका और पूरी इमारत को जलाकर राख कर दिया था. दूसरी तरफ लाहौर में इमरान खान के घर के बाहर पीटीआई कार्यकर्ता इकट्ठा होने लगे और लाठी डंडों से उनके घर की हिफाजत करते हुए नज़र आये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *