Lucknow: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से की खास अपील

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी गुट इंडिया और कांग्रेस ने देश के लिए खतरा पैदा किया है। ऐसे में वोटरों को इसे ध्यान में रखते हुए वोट देना चाहिए। उन्होंने लखनऊ में कहा कि बीजेपी लोगों को बता रही है कि वे वोटिंग के जरिए कांग्रेस के मंसूबों को नाकाम कर सकते हैं, नहीं तो ये गठबंधन हमारे देश और लोगों के लिए खतरा बन जाएगा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस का घोषणापत्र था जो कैंपेन के मुद्दों को एक अलग दिशा में ले गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ” चुनाव में नॉन-रेलिवेंट मुद्दे आ रहे हैं, मैं इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं हूं। चुनाव की शुरूआत में हम लोगों ने मोदी की गारंटी, जो विकास, सुशासन और सुरक्षा से जुड़े हुए थे, इन्हीं मुद्दों को हमने जनता जनार्दन के सामने रखा था और पहला चरण इसी दिशा में आगे बढ़ा था। लेकिन इसी दौरान, पहले चरण से ठीक पहले, कांग्रेस और इंडी गठबंधन का जो सबसे बड़ा जो सहयोगी है कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र सामने आ गया। कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में जिन बातों का उल्लेख किया है, वह भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक संकेत करता है और चूंकि कांग्रेस का इतिहास इस पूरे मामले में हमेशा संदिग्ध रहा है तो स्वाभाविक रूप से ये मुद्दे प्रासंगिक हो जाते हैं। हमने विकास के मुद्दे पर पिछले 10 वर्ष में, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में, सुरक्षा के क्षेत्र में, आत्मनिर्भर भारत के लिए गरीब कल्याणकारी योजनाएं थी, इन्हीं मुद्दों को लेकर हम तो चुनाव में गए थे लेकिन उनके मेनिफेस्टो ने हमारा ध्यान आकर्षित किया इस ओर और आपने देखा होगा कि कांग्रेस के एक सलाहकार के रूप में सैम पित्रोदा, उनका वक्तव्य सबने पढ़ा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इससे पहले यूपीए गवर्नमेंट के दौरान रंगनाथ मिश्रा कमेटी और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कांग्रेस ने की थी। कर्नाटक में कांग्रेस नेतृत्व की सरकार है और कर्नाटक की कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने जिस तरह से आरक्षण के लाभ में जबरदस्ती मुस्लिमों को घुसेड़ करके और उनके अधिकार में बंदरबांट करने और उसमें लूट करने की शुरूआत प्रारंभ की है, ये सभी संदेह पैदा करता है। दूसरा जो विरासत टैक्स की बात कांग्रेस कर रही है, ये भी एक खतरनाक इशारा है। गरीबी, एक झटके में गरीबी हटाएंगे, इसके लिए वे हर संपत्ति का सर्वे कराएंगे, एक्स-रे कराएंगे, इस तरह का वक्तव्य कांग्रेस दे रही है। कांग्रेस का मेनिफेस्टो इस बात का उल्लेख कर रहा है और फिर उसके माध्यम से हर एक संपत्ति को ये लोग अपने कब्जे में लेकर के, यानी दोनों चीजे हैं, एक तरफ ये लोग देश के अंदर महजबी विभाजन की आधारशिला रखना चाहते हैं, दूसरी तरफ किसी ने मेहनत से अगर अपनी संपत्ति अर्जित की है, घर बनाया है, कोई प्रॉपर्टी बनाई है, खास तौर पर हमारी माताएं बहनें अपने लिए कोई गहनें खरीदती हैं, उसको ये लोग अपने अधिकार में ले लेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि आपका एक वोट देश की तस्वीर और तकदीर को बदलने में निर्णायक साबित होगी और वो आपने वो 2014 में किया था क्योंकि 2011,12, 13 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम बार-बार विरासत टैक्स की बात कर चुके थे, आज वही बात तो सैम पित्रोदा कह रहे हैं। इसीलिए इन चीजों को लेकर के आज फिर से जनता जनार्दन को बार-बार कहा जा रहा है कि वो कांग्रेस के मंसूबों पर समय रहते अपने वोट के माध्यम से पानी फेरने का काम करें अन्यथा ये गठबंधन देश के लिए भी, कॉमन मैन के लिए भी और आधी आबादी के लिए भी बड़ा खतरा पैदा कर सकता है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *