Jammu-Kashmir: राजौरी में जनजातीय महिलाएं ने तीन किलोमीटर पैदल चलकर किया मतदान

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी के कुछ इलाकों में महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पडती है, यह जनजातीय महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर तीन किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। जम्मू-कश्मीर की जम्मू लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए खानाबदोश बकरवाल समुदाय की वह सभी महिलाएँ कालाकोटे के बाली भवन गाँव पहुंची।

एक मतदाता ने बताया कि “हमने सुबह-सुबह अपना सब काम करा अब अपने परिवार के साथ वोट डालने जा रहे है, वोट की कीमत कोई दे नहीं सकता। मगर वोट बहुत कीमती चीज़ है, जो वोट नहीं देते वो हमें अच्छे नहीं लगते।” जम्मू लोकसभा सीट देश भर के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन 88 निर्वाचन सीटों में से एक है जहां मतदान हो रहा है।

वोटरों ने बताया कि “हमने सुबह-सुबह अपना सब काम करा अब अपने परिवार के साथ वोट डालने जा रहे है, वोट की कीमत कोई दे नहीं सकता। मगर वोट बहुत कीमती चीज़ है, जो वोट नहीं देते वो हमें अच्छे नहीं लगते। मगर वोट देना चाहिए जरूरी है तो हम बहुत खुश है वोट खुश होकर देने जा रहे हैं, छोटे-छोटे बच्चें हैं सुबह-सुबह उठ कर काम किया और वोट डालना बहुत जरूरी है और हमें वोट डालने का शौक है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *