Bihar: मशहूर सोनपुर मेले की तैयारी, एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स का होगा आयोजन

Bihar: दुनिया भर में मशहूर बिहार का हरिहर क्षेत्र मेला 25 नवंबर से शुरू हो रहा है, मेले में आने वाले लोगों के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेला बस शुरू होने को है, इसलिए सरकारी और गैर सरकारी प्रदर्शनियों का काम बहुत तेजी से चल रहा है।

मेले में बड़ी संख्या में दुकानें और स्टॉल लगाए जा रहे हैं। कुछ दुकानों को लगाने का काम अब भी जारी है, वहीं कृषि प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इस बार मेले में खेल तमाशों की काफी दुकानें देखने को मिलेंगी। मछलियों के झूले, डिज्नीलैंड और पानी के नीचे मछलियों के करतब जैसे कई आकर्षक चीजें लोगों को अपनी ओर खींचेंगी।

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में डांस, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्साकशी, बोट रेसिंग और वाटर स्कीइंग जैसी चीजें भी देखने को मिलेंगी। कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों का कैंप लगाया जा रहा है। मेले में घोड़े, बैल, बकरी और दूसरे पशुओं के बाजार भी होंगे।

हरिहर क्षेत्र मेला एशिया में सबसे बड़े पशु मेले के रूप में जाना जाता है, बिहार में सोनपुर मेला हरिहर क्षेत्र मेला के रूप में भी लोकप्रिय है। ये मेला बड़ी संख्या में उन लोगों को अपनी ओर खींचता है जो हाथी, कुत्ते और जानवरों और अलग-अलग तरह के पक्षियों को खरीदना और बेचना चाहते हैं।

जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि “डिफरेंट, डिफरेंट, जो समाज के लोग हैं, उनको हम लोग मौका देने की कोशश कर रहे हैं। साथ ही साथ, बाहर के कलाकार तो रह ही रहे हैं, हम लोग जो लोकल कलाकार हैं, उनकी प्रतिभा को भी मेले के माध्यम से लोगों को दिखाने का प्रयास करेंगे, तो एक जो पौराणिकता है, उसको भी हम लोग ध्यान में रख रहे हैं, साथ ही ये भी चाह रहे हैं कि मेले का आगे का भविष्य क्या होगा, ये भी हम लोग तय करने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही साथ पर्यटन विभाग की तरफ से भी प्रयास किए जा रहे हैं कि मेला को नेशनल तौर पर प्रसारित किया जाए, और साथ ही साथ ये इंटरनेशनल भी हो, तो इसके संबंध में भी पर्यटन विभाग के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *